Uncategorized

युवा शक्ति के संघर्ष, अनुभव और सुझाव नजर आएंगे हरियाणा के बजट मेंः नायब सिंह सैनी

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में युवाओं से बजट पूर्व परामर्श पर किया सीधा संवाद, सुपर 100, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, आईटीआई और उद्यमियों ने दिए खुलकर सुझाव, मुख्यमंत्री ने करीब एक घंटा युवा शक्ति से की बजट पर चर्चा।

कुरुक्षेत्र, 13 जनवरी : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के आने वाले बजट में युवा शक्ति के संघर्ष, अनुभव और बेहतरीन सुझाव नजर आएंगे। इस बजट को लेकर प्रदेश के हर वर्ग और हर व्यक्ति से सुझाव लिए जा रहे हैं। इस प्रदेश का बजट हर नागरिक के लिए खुशहाली लेकर आए इस प्रकार के प्रयास प्रदेश सरकार की तरफ से लगातार किए जा रहे हैं। इसलिए बजट को तैयार करने से पहले आमजन के सुझाव लिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में युवाओं के साथ आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक (प्री बजट कंसल्टेशन) की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, वित्त एवं योजना विभाग के एसीएस अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. राज नेहरू, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, स्वर्ण जयंती संस्थान के महानिदेशक अंशज सिंह, सलाहकार, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. नैन, ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को लोहड़ी पर्व और मकर सक्रांति पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की सोच है कि आने वाला बजट हरियाणा के 2करोड़ 80 लाख लोगों की अपेक्षाओं और आशाओं पर खरा उतरे तथा आमजन के लिए खुशहाली लेकर आए। इस लोहड़ी के पर्व पर कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर सुपर 100, स्टार्टअप से जुडे़ युवाओं, युवा उद्यमियों से बजट पर सुझाव लिए गए हैं। इन युवाओं से अच्छे सुझाव मिलें हैं और एक-एक सुझाव बजट के लिए बहुमूल्य होगा। उन्होंने कहा कि पिछले बजट में भी युवाओं से जो सुझाव लिए गए थे उन सुझावों को बजट में स्थान दिया गया। इस बार प्रदेश के आम नागरिक से सुझाव लेने के लिए पोर्टल भी लांच किया गया है। इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र या विषय पर अपना सुझाव दे सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए स्टार्टअप जैसे कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का काम किया। इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवा शक्ति तेज गति के साथ दुनिया के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। इस बजट में युवाओं को लाभ मिले और युवा शक्ति प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सके इसलिए युवाओं को फोकस रखकर सुझाव लिए गए हैं।
युवा शक्ति से की अपील मुख्यमंत्री की सुने बजट स्पीचः राजेश खुल्लर।
मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बार बजट के लिए एक नई पहल की है। हरियाणा के आगामी बजट के लिए इस बार प्रदेश के साथ-साथ अन्य नागरिक भी आनलाइन माध्यम से अपने सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने युवा शक्ति से अपील की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिस दिन बजट सत्र में बजट पर अपनी स्पीच देंगे उस स्पीच को जरूर सुनें।
सरकार ने पिछले बजट में 407 सुझावों को किया था शामिलः अनुराग रस्तोगी।
हरियाणा सरकार, वित्त और योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि हरियाण सरकार ने पिछले 5 वर्षो के बजट में आमजन के 407 सुझावों को शामिल किया है। इसी कड़ी में इस वर्ष छठें बजट में भी आमजन के सुझाव शामिल किए जाएंगे।
युवाओं की आंकाक्षाओं को बजट में मिलेगा उचित स्थानः प्रो. सोमनाथ सचदेवा।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं की आंकाक्षाएं व सोच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दृष्टिकोण के साथ जुडकर एक प्रभावी नीति निर्माण में सहयोग देंगी। यह बैठक युवा सशक्तिकरण व समावेशी शासन के प्रति मुख्यमंत्री की प्रतिबद्धता व सजगता को दर्शाती है। आज की चर्चा से हरियाणा के युवाओं की आकांक्षाओं को बजट में उचित स्थान मिलेगा। मंच का संचालन प्रो. विवेक चावला ने किया।
युवाओं ने खुलकर दिए बजट के लिए सुझाव
बजट पूर्व परामर्श बैठक में इंडस्ट्री पार्टनर में हीरो मोटर लिमिटेड की ओर से राजीव शर्मा, इसजैक कम्पनी, यमुनानगर से आरके भारद्वाज, आईडीआर से दीपक मदान ने कौशल विकास एवं बेहतर अवसर के लिए लेकर इंडस्ट्री एवं शैक्षणिक संस्थानों के बीच समन्वय का सुझाव दिया। इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, पलवल के प्रशिक्षु कुणाल सूद, मनीष कुमार, आईटीआई कुरुक्षेत्र से मुस्कान, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से छात्र अमित शर्मा, नवीन, दिव्यांशी पांडेय, छवि, दिव्यांशी, कर्ण सिंह, सक्षम युवा केन्द्र धुराड़ी से सुखचैन, आईटीआई भोडिया खेड़ा से मनीष कुमार, आईआईटी से साहिल, सर्व आईटी एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर सुधांशु बालियान तथा सुपर 100 के विद्यार्थी रहे रितु, साहिल, जतिन, काजल, प्रवीण ने प्री-बजट परामर्श बैठक में बजट 2025-26 के लिए अहम सुझाव दिए।
इस बैठक में खेल मंत्री गौरव गौतम, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, सीएम के ओएसडी डॉ राज नेहरू, स्वर्ण जयंती संस्थान के महानिदेशक अंशज सिंह, सलाहकार, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. नैन, उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील राणा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, डॉ. सलोनी दिवान, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिला सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button