पार्षद से डाकघर में लगा सरकारी हैंड पंप ठीक कराने की मांग
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/01/1000079715-770x1024.jpg)
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सीबीगंज पोस्ट ऑफिस के परिसर में लगा हुआ इंडिया मार्का हैंडपंप पिछले कई महीनो से खराब पड़ा हुआ है, लेकिन इस तरफ नगर निगम का जलकल विभाग और क्षेत्रीय पार्षद कोई गौर नहीं कर रहे, जबकी इस पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनवाने से लेकर अपडेट कराने को लेकर रोजाना सीबीगंज क्षेत्र के साथ आसपास के क्षेत्र के भी सैकड़ो लोग आया करते हैं लेकिन इस हैंड पंप को सुधरवाने की सुध अभी तक ना तो डाकघर के प्रशासनिक अधिकारियों ने ली है और ना ही नगर निगम की तरफ से पार्षद या किसी अन्य जलकल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ने इस तरफ कोई गौर फरमाया है। हालांकि अब जल न होने जैसी महत्वपूर्ण समस्या को लेकर अब क्षेत्रीय लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अपील करना शुरू कर दिया है कि वह जल्द से जल्द इस हैंड पंप को सुधरवाने का कष्ट करें ताकि जल जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था से किसी को वंचित न रहना पड़े, इसके लिए सीबीगंज क्षेत्र के पूर्व पार्षद हरबंस कश्यप ने मौजूदा पार्षद रचित गुप्ता से इस इंडिया मार्का हैंडपंप को जल्द ठीक कराने के लिए कहा है। वहीं खराब पडे़ हैंड पम्प के बारे में जब पार्षद रचित गुप्ता से जानकारी ली गई, तब पार्षद ने डाकघर में लगे सरकारी हैंड पम्प को जल्द ठीक कराने की बात कही है।