वैश्य समाज की ओर से जिला अस्पताल में कंबल वितरित
रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
आज दिनांक 15 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर वैश्य समाज रायबरेली की ओर से जिला प्रभारी अतुल गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष संदीप जैन के नेतृत्व में जिला अस्पताल में भर्ती गरीब असहाय बेसहारा मरीजों एवं उनके परिजनों को कंबल प्रदान किए गए। जिला अध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि वैश्य समाज रायबरेली द्वारा हर वर्ष भीषण ठंड में जरूरतमंदों को चिन्हित कर कंबल दिए जाते हैं। जिला प्रभारी अतुल गुप्ता ने कहा कि इस भीषण ठंड में समाज के सदस्यों के सहयोग से यह सेवा प्रतिवर्ष की जाती है। समाजसेवी मुकेश श्रीवास्तव, डॉ अभय, वैश्य समाज के संरक्षक हरिश्चंद्र जायसवाल, महेश नारायण अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सजन लाल, मुकेश अग्रवाल एवं अस्पताल प्रशासन से हेड नर्स विजयलक्ष्मी, शालिनी तिवारी आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।