सिविल डिफेंस अलखनाथ प्रभाग का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
पवन कालरा ( संवाददाता)
बरेली : सिविल डिफेंस के उपनियंत्रक राकेश मिश्रा जी के निर्देशानुसार अलखनाथ प्रभाग के उप प्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम श्री बिष्णु इण्टर कॉलेज में सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण के कुशल प्रशिक्षक वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर ने छात्रों के समक्ष सी. पी. आर. का अभ्यास प्रदर्शन किया, तत्पश्चात् आपदा के समय घायलों के वहते खून को रोकने के उपाय बताने के साथ साथ बचाव के उपाय फायर मैन लिफ्ट, थ्री हैंड शीट, फोर हैंड शीट आदि का भी अभ्यास प्रदर्शन कराया। प्रशिक्षण के समापन से पूर्व उपप्रभागीय वार्डन अन्जय अग्रवाल ने छात्रों को अनुशासन का महत्व बताया।
प्रशिक्षण में स्टाफ आफिसर हरीश भल्ला, आई. सी. ओ. संजीव धुस्सा, राजीव छाबड़ा, पोस्ट वार्डन अनुकाम शर्मा, हरपाल मौर्य डिप्टी पोस्ट वार्डन सुनील सागर, मो. आरिफ खान सैक्टर वार्डन संतोष चावला उपस्थित रहे। आयोजित प्रशिक्षण में विद्यालय प्रबन्धक सुधीर अग्रवाल, प्रधानाचार्य शरद कांत, उप प्राचार्य देवेन्द्र कुमार अध्यापक सुशील शर्मा व विजय यादव, प्रवक्ता सरिता मलिक, प्रदीप शर्मा कनिष्क सहायक अनिल कुमार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अन्त में उपप्रभागीय वार्डन अन्जय अग्रवाल ने छात्रों व उपस्थित वार्डनों को व विशेष रूप से विद्यालय मैनेजमेंट को धन्यवाद ज्ञापित किया जिनकी अनुमति से सुन्दर प्रशिक्षण का आयोजन संभव हो सका।