ग्रामीणों ने किया विद्युत विभाग के खिलाफ थाना का घेराव,महिलाओं ने लगाया विद्युत कर्मियों पर छेड़खानी का आरोप
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/01/1000085631.jpg)
आजमगढ़ : -दलित बस्ती में विद्युत विभाग की टीम चोरी से बिजली का उपभोग करने और बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटने के लिए पहुंची। इस दौरान टीम ने दलित बस्ती में कई लोगों को चोरी से विद्युत का उपभोग करते हुए पकड़ा, जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा पुलिस चौकी क्षेत्र के खुदादादपुर के ग्रामीणों ने निजामाबाद थानेपर पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। महिलाओं ने बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा खुद के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया। वहीं विद्युत विभाग की टीम द्वारा छह लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी गई है।खुदादादपुर दलित बस्ती में रविवार को विद्युत विभाग की टीम चोरी से बिजली का उपभोग करने और बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटने के लिए पहुंची। इस दौरान टीम ने दलित बस्ती में कई लोगों को चोरी से विद्युत का उपभोग करते हुए पकड़ा। इस दौरान कुछ लोगों और बिजली विभाग के कर्मचारियों के बीच हाथा पाई हो गई। विद्युत कर्मियों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस बस्ती के सोनू और सर्वेश नामक युवक को लेकर थाने आई। इसके बाद हरिजन बस्ती के लोग थाने पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। हरिजन बस्ती की महिलाओं ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर घर में घुसकर छेड़खानी का आरोप लगाया। वहीं, बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि इस तरह की कोई बात नहीं है हम लोगों ने केवल जितने भी बिजली बकाएदार हैं उनको चेतावनी देकर उनके बिजली कनेक्शन को काटा है। क्योंकि बिल काफी लंबा बकाया था। हम लोगों को ऊपर से आदेश था कि लंबे बकाएदारों का कनेक्शन काट दिया जाए।