प्रतिभावान विद्यार्थी है स्कूल की पहचान : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुलपति ने यूनिवर्सिटी स्कूल के विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित।
कुरुक्षेत्र, 21 जनवरी : किसी भी संस्थान के प्रतिभावान छात्र उसकी पहचान होते हैं। छात्रों की प्रतिभा के दम पर ही संस्थान का नाम होता है और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को अपने विद्यार्थियों पर गर्व है। यूनिवर्सिटी स्कूल के छात्र जहां भी जाते हैं वे विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करने का कार्य करते हैं। यह विचार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने मंगलवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के छात्रों को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा, कुवि कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल, स्कूल की वाईस चेयरपर्सन प्रो. सुनीता दलाल व स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सुखविन्द्र सिंह उपस्थित थे।
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि वर्तमान दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है। विश्वविद्यालय का प्रयास है कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का सम्पूर्ण विकास हो, इसके लिए उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारियां समय- समय पर करवाई जाती हैं जिनके परिणाम सार्थक आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है उसकी पहचान कर उन्हें सही दिशा की ओर अग्रसर करना।
कुवि कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि बाल्यकाल से ही छात्रों को सही दिशा दी जाए तो वे जीवन में अपने माता-पिता, शिक्षकों, स्कूल, प्रदेश व देश का नाम अवश्य ही रोशन करते हैं।
दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्कूल की 11वीं की छात्रा अनुष्का शर्मा ने बॉक्सिंग में कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं पंचकूला में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कक्षा 5वीं के छात्र हार्दिक ने 27 किलोग्राम भार वर्ग की मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक तथा इसी प्रतियोगिता में कक्षा चौथी के माधव ने 24 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके साथ-साथ गत दिवस टेरी संस्थान में आयोजित राज्यस्तरीय रेगालिया 2025 क्विज में यूनिवर्सिटी स्कूल की टीम में शामिल कक्षा 12वीं छात्र लक्षित सैनी व छात्रा भूमिका ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने पांचों छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उन्हें जीवन में इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल की वाइस चेयरपर्सन प्रो. सुनीता दलाल व स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सुखविन्द्र सिंह मौजूद रहे।