Uncategorized

शासन द्वारा मा0 राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा बाल एवं किशोर श्रम मूक्त अभियान चलाया

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : शासन द्वारा चलाए जा रहे मा0 राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा बाल और किशोर श्रम मुक्त अभियान, भिक्षावृत्ति और बाल विवाह के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बालश्रम रेस्क्यू अभियान चलाया गया। श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री आर.के चतुर्वेदी व श्री बी राम, चाइल्ड लाइन से नीरज व कमला और थाना एएचटीयू टीम उ0नि0 योगेश्वर प्रसाद शर्मा, उ0नि0 सत्यप्रकाश, हे0का0 715 विनोद कुमार, हे0का0 434 आलोक कुमार, म0हे0का0 651 पूजा द्वारा थाना इज्जतनगर व थाना सीबीगंज क्षेत्रान्तर्गत होटल, ढाबों, दुकानों इत्यादि की चैकिंग की गयी। अभियान के दौरान 18 प्रतिष्ठानों को चेक किया गया जिनमें 03 बालकों को बालश्रम करते हुए पाया गया जिन्हे बालश्रम से अवमुक्त कराते हुए CWC के समक्ष पेश किया गया एवं CWC के आदेश के अनुपालन में बालकों को उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया। श्रम विभाग द्वारा सेवायोजकों के विरुद्ध 03 निरीक्षण टिप्पणी जारी की गयी। अभियान के दौरान बाल श्रम रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही, नीतियों के बारे में दुकानदारों/ प्रतिष्ठान मालिकों को अवगत कराया गया एवं बालश्रम न कराने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button