भाजपाइयों ने सुशील राणा की अध्यक्षता मे फूंका केजरीवाल और आतीशी का पुतला
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/01/1000098455-1024x475.jpg)
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 28 जनवरी : भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील राणा की अध्यक्षता में आज भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी की नेता आतिशी के पुतले का दहन किया। जिला मीडिया प्रभारी शैलेश वत्स ने बताया कि इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता चुनावी हार के डर को देखते हुए बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं और अपनी बढ़ती निराशा को छिपाने के लिए अनावश्यक विवाद खड़ा कर रहे हैं।
भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष सुशील राणा ने कहा, “आप पार्टी के नेताओं की बयानबाजी केवल अपनी होने वाली हार के डर की छिपी हुई कुंठा को प्रदर्शित करती है। जब भी उन्हें अपने कार्यों में विफलता का सामना होता है, तो वे दूसरों पर दोष मढ़ने की कोशिश करते हैं। अब, चुनावी हार को देखते हुए वे बेतुके बयान दे रहे हैं, जो न केवल गलत हैं, बल्कि उनके खुद के राजनीतिक परिदृश्य को भी संदेहास्पद बनाते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “केजरीवाल और आतिशी जैसे नेता हमेशा अपने निजी राजनीतिक लाभ के लिए जनता को गुमराह करते रहे हैं। यह पुतला दहन इस बात का प्रतीक है कि अब जनता उनके झूठे वायदों और चालाकी से पूरी तरह वाकिफ हो चुकी है। भाजपा के कार्यकर्ता पूरी तरह से इस जनादेश का सम्मान करते हैं और हम इसे लोकतंत्र की जीत मानते हैं।”
भा.ज.पा. के नेताओं जय भगवान शर्मा डी डी, जिला मीडिया प्रभारी शैलेश वत्स,अनु मालयण, परमजीत कश्यप, गुलज़ार सैनी,सोमपाल राणा,देवी दयाल घराडसी आदि ने भी इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। जय भगवान शर्मा डी डी ने आप पार्टी की निंदा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए, न कि अपनी चुनावी हार के डर की अनुभूति को छिपाने के लिए अन्य दलों पर आरोप लगाने चाहिए।
इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने “केजरीवाल और आतिशी के बेतुके बयानबाजी नहीं चलेगी” के नारे भी लगाए। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पार्टी और जनता उनके झूठे वायदों और दावों को अब और सहन नहीं करेगी।
इस प्रदर्शन के दौरान रामपाल पाली, विजय लक्ष्मी, पुनीत मल, राजेश, गुरदत्त सैनी, रोशन बेदी,अनिल वर्मा, चाँद दत्ता व बड़ी संख्या मे पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।