Uncategorized

मां सरस्वती की पूजा कर मनाएं बसंत पंचमी : सुनीलजीत (सनी) जंडियाल

मां सरस्वती की पूजा कर मनाएं बसंत पंचमी : सुनीलजीत (सनी) जंडियाल

फिरोजपुर 31 जनवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

बसंत पंचमी माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी को देवी सरस्वती का अवतरण हुआ था। इसलिए इस दिन ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। अमृत वेला प्रभात सोसायटी के संस्थापक -सचिन नारंग, व शहरी प्रधान सुनीलजीत (सनी जंडियाल) ने कहा कि जैसे विश्वकर्मा पूजा पर सभी व्यापारी अपने औजारों, मशीनों को जो उनका रोजगार है फूल माला, धूप, अगरबत्ती, ज्योति दिखाते हैं। इसी प्रकार इस दिन को सरस्वती और लक्ष्मी
देवी का जन्म दिवस भी माना जाता है। इस पंचमी को बसंत पंचमी कहा जाता है। बच्चों को साथ ले इस दिन हवन पूजा कर नाम सिमरण दान करना चाहिए, क्योंकि बसंत पंचमी के दिन से ही बसंत ऋतु का आगमन होता है, जो सभी ऋतुओं का राजा होता है। दिन-त्योहार हमारे ऋषियों संत महात्माओं पूर्वजों ने नाम सिमरन ध्यान जप दान परोपकार के लिए बनाए थे। हम नशे की वासना के पीछे हो लिए। आओ इन पावन त्यौहारों पर हम नशा, जुआ, बुरी आदतों का परित्याग कर, अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे, नाम जप सिमरन करें, अच्छे कर्म करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button