भाजपा नेता सूरज राठौर के भाई ने रामायण पाठ के बाद भंडारा
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/02/1000099436-1024x576.jpg)
भाजपा नेता सूरज राठौर के भाई ने रामायण पाठ के बाद भंडारा
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के उनासी तिराहे पर सिंह ढाबे के भाजपा के वरिष्ठ नेता सेक्टर प्रभारी सूरज राठौर के बड़े भाई हीरालाल राठौर ने अपने निवास पर अखंड रामायण पाठ के बाद कराया भंडारा। गुरुवार को सुबह 10 बजे सुबह कथावाचक पंडित वेद प्रकाश ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर रामायण पाठ शुरू कराया आज दूसरे दिन शुक्रवार को रामायण पाठ के समापन होने के बाद पंडित वेद प्रकाश देवी देवताओं का पूजन और आरती कर भगवान को प्रसाद का भोग लगाकर 21 कन्याओं को जिमाने के बाद प्रसाद वितरण कराया। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। कस्बा एवं दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर भंडारे में पूड़ी सब्जी और लड्डू का आनंद लिया।
इस अवसर पर फूल करन, हीरालाल, भगवान शंकर, राम बहादुर, सूरज राठौर, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती कमलेश राठौर, निर्मला देवी, सरस्वती देवी, आशा देवी, आयुष, रिंकू, अर्जुन, विनय, अंकित, शिवम राठौर आदि कस्बे के प्रमुख समाजसेवी और गणमान्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे।