सीबीगंज स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर गेट बाहर रामपुर रोड़ पर लगा खराब पड़ा सरकारी नल मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद हुआ चालू
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/02/1000099424-576x1024.jpg)
सीबीगंज स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर गेट बाहर रामपुर रोड़ पर लगा खराब पड़ा सरकारी नल मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद हुआ चालू
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सीबीगंज स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर गेट रामपुर रोड़ पर नगर निगम द्वारा लगाया गया सरकारी नल करीब साल भर से ज्यादा से खराब पड़ा हुआ था । जिसके सामने रोजाना सैकड़ों मजदूरों का अड्डा भी लगता है। जिसको कभी तक किसी भी पार्षद, विधायक एवं सांसद व जनप्रतिनिधि ने भी ठीक कराना उचित नहीं समझा , जबकि सैकड़ों लोग आए- दिन मंदिर में भागवत कथा एवं जनता के हित में कार्यक्रम भी आयोजित होते है। वहीं प्राचीन शिव मंदिर के अध्यक्ष पंडित हरिओम शर्मा ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर 8 दिन पहले की थी। जिनकी शिकायत का संज्ञान लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा सरकारी नल को ठीक करवाकर चालू करवा दिया गया । तथा अब सैकड़ों मजदूरों को एवं तमाम राहगीरों को पीने का मिल रहा है। तथा क्षेत्रीय जनता एवं सैकड़ों की संख्या में सड़क से गुजरने बाले लोग नगर निगम प्रशासन एवं पंडित हरिओम शर्मा अध्यक्ष श्री शिव मंदिर प्रबंध समिति एवं धर्मार्थ ट्रस्ट गवर्नमेंट रजिस्टर्ड रामपुर रोड सीबीगंज बरेली की काफी भूरी- भूरी प्रशंसा कर रही है।