Uncategorized
प्राचीन श्री शीतला माता मंदिर से श्री अश्विनी ढींगरा एडवोकेट की अध्यक्षता में 15 सदस्यों का जत्था श्री प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हुआ रवाना

श्री नंदकिशोर गुगन, अशोक पसरिचा ने हरी झंडी देकर जत्थे को किया रवाना
फिरोजपुर 20 फरवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
प्राचीन श्री शीतला माता मंदिर से अश्विनी ढींगरा एडवोकेट की अध्यक्षता में 15 सदस्यों का जत्था श्री प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने के लिए भगवान के जयकारों के साथ रवाना हो गया। पंडित अनिल शर्मा ने बताया कि श्री प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने के बाद यह जत्था श्री अयोध्या जी में प्रभु श्री राम लला के दर्शनों के लिए भी जाएगा।
पंडित जी ने यह भी बताया कि यह महाकुंभ 144 वर्षों के बाद आया है। इसमें स्नान करने से कई जन्मों के कष्ट कटते हैं और पुण्य प्राप्त होता है।
इस अवसर पर श्री अश्वनी कुमार ढींगरा वरिष्ठ वकील नंदकिशोर गुगन अशोक पसरिचा चेयरमैन अरोड़ा महा सभा ,राजेंद्र ढींगरा नतिंदर मुखीजा रणवीर मेहता पंडित अनिल शर्मा बॉबी शर्मा रमन कुमार इंद्रबीर सिंह बसरा अनिल कुमार एवं संजीव शर्मा भी उपस्थित थे।