राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली में कक्षा 12 की छात्राओं का विदाई समारोह संपन्न हुआ

पवन कालरा (संवाददाता)
बरेली : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली में लगभग 10 वर्षों के बाद आज कक्षा 12 की छात्राओं का विदाई समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ l
सर्वप्रथम विद्यालय की उप प्रधानाचार्य अनु पाराशरी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ,इसके पश्चात कक्षा 11 की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया lइस अवसर पर विद्यालय की कक्षा 12 की छात्राओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिसमें छात्राओं को विभिन्न टाइटल्स के लिए चयनित किया गया ,छात्राओं ने बहुत ही सुंदर कैटवॉक की और सुंदर कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया l कक्षा 12 की रोशनी विद्यालय की मिस फेयरवेल चुनी गई , सानिया मिस ब्यूटीफुल, मिसल मिर्जा मिस कैट वॉक, शिवानी बेस्ट हेयर स्टाइल, कमलजीत कौर ब्यूटीफुल स्माइल, वंशिका यादव ओबेडिएंट एंड हार्ड वर्किंग, सक्षम प्रिया बेस्ट कॉस्ट्यूम, साक्षी बेस्ट स्पोर्ट्स गर्ल, के लिए पुरस्कृत की गई l
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की उप प्रधानाचार्य अनु पाराशरी के संरक्षण में कक्षा 12 की कक्षा अध्यापिकाओं प्रवक्ता अर्चना राजपूत, योगिता सक्सेना ,नम्रता पालीवाल ,ज्योति स्वर्णकार ,मंजू रानी, प्रिया सक्सेना, एवं कक्षा 11 की कक्षा अध्यापिकाओं उर्मिला गंगवार, रजनी सिंह,करुणा चौधरी ,नीलम रानी रस्तोगी के द्वारा छात्राओं के सहयोग से संपन्न कराया गया lइस अवसर पर कक्षा 12 की छात्राओं की ओर से विद्यालय के लिए मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट स्वरूप प्रदान की गई जिसकी व्यवस्था अर्चना राजपूत के द्वारा की गई l कक्षा 12 की सभी छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में इस्तेमाल करने हेतु परीक्षा उपभोग सामग्री की किट भेंट स्वरूप प्रदान की गईl कार्यक्रम का संचालन कक्ष 11 की कुमारी रागिनी मिश्रा एवं स्वाति कश्यप के द्वारा किया गया सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया l इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रही तथा जलपान के पश्चात सभी ने छात्राओं को आने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए हार्दिक शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया l