Uncategorized
महाशिवरात्रि के पावन बेला पर सुबह से हर मंदिर पर भक्तों की लगी रही भीड़

आजमगढ़ बिलरियागंज महाशिवरात्रि के पावन बेला पर सुबह से हर मंदिर पर भक्तों की लगी रही भीड़ राधा कृष्ण मंदिर हनुमान मंदिर शिव मंदिर संतोषी माता मंदिर झारखण्डे महादेव मंदिर वहीं बिलरियागंज में शिव बारात झांकी निकल जाएगी वही बिलरियागंज नया चौक पर शिव मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया है
झारखण्डे मंदिर परिसर में बच्चे झूला का भी आनंद लेते हुए दिख रहे थे
पुलिस प्रशासन जगह जगह दिख रहे थे