थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे, हारकर दरबार तेरे मैं आया हूं….भजन पर झूमे श्याम प्रेमी

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
समस्त श्याम प्रेमी परिवार का 541 वां श्री श्याम संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित।
कुरुक्षेत्र, 5 मार्च : समस्त श्याम प्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र द्वारा ब्रह्मसरोवर स्थित द्रोपदी कूप श्री श्याम मंदिर में 541 वां श्री श्याम संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित किया गया। श्याम प्रेमी अजय गोयल ने बताया कि श्याम प्रभु के प्रिय माह फाल्गुन के उपलक्ष्य में संकीर्तन से महिला श्रद्धालुओं द्वारा निशान यात्रा आयोजित की गई। जिसमें लगभग 80 महिलाएं बाबा श्याम के चिह्न लेकर शामिल हुई। कार्यक्रम में सभी श्याम प्रेमियों ने पूजन में हिस्सा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे श्याम प्रेमियों ने पंक्तिबद्ध होकर दरबार में शीश नवाया। आमंत्रित गायक जतिन जिंदल ने श्याम जी के एक से बढ़कर एक भजन सुनाए। जिनमें थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे, हारकर दरबार तेरे मैं आया हूं……., फूलों में सज रहे हैं मेरे श्याम खाटू वाले…, सांवरे की महफ़िल को सांवरा सजाता है…., साँवरिया ले चल परली पार…व हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं… इत्यादि काफी सराहे गए। खाटू श्याम कथा में बताया गया कि ये हारे के सहारे हैं, दिनोंदिन श्याम प्रेमियों की संख्या बढ़ती जा रही है। अगला खाटू श्याम संकीर्तन व भंडारा 7 मार्च को विष्णु कालोनी में होगा। श्याम आरती में मंदिर के पुजारी अमर पंडित, विक्रम पंडित, अरुण गोयल, हरीश गुप्ता, राकेश मंगल, अनुज सिंगला, गौरव गुप्ता, संजय चौधरी, अनिल मित्तल, योगेंद्र अग्रवाल, पंकज सिंगला, शिवम, शुभम, कैश सिंगला, विपिन गर्ग, हरविंदर सिंह, अजय गुप्ता, संतोष सिंगला, कविता गोयल, स्वीटी मित्तल, वंदना सिंगला, अनु गर्ग, सोनिया गर्ग व रेणु सिंगला सहित अन्य शामिल रहे।
श्री श्याम संकीर्तन के अवसर पर श्रद्धालु।