विशाल कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ रुद्र महायज्ञ एवं सरस श्री राम कथा का आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : रामगंगा चौबारी स्थित श्री मति जय देवी संस्कृत उ. माध्यमिक विद्यालय के त्रेतानन्द गौशाला प्रांगण में श्री रुद्रमहायज्ञ एवं सरस श्री राम कथा सात दिवसीय अनुष्ठान कर्मकांड विशेषज्ञ आचार्य अनिल शर्मा जी द्वारा वेद मंत्रों के साथ वेदी पूजन कलश यात्रा शुरू हुई आचार्य ब्रह्मस्वरूप शर्मा गुरु जी ने कहा कि अनंत श्री विभूषित स्वामी त्रेतानन्द गिरि महाराज की पुण्य स्मृति में महा यज्ञ का आयोजन प्रारंभ हो रहा है । यज्ञ करने से ब्रह्मांड में स्थित पांचो तत्वों की शुद्धता होती है सभी को अपने धर्म का पालन करते हुए सनातनियों को यज्ञ करना चाहिए बड़े सौभाग्य की बात है रामगंगा के पावन तट पर स्वामी त्रेतानन्द महाराज जी की गौशाला में रुद्र महायज्ञ का आयोजन हुआ है सभी सनातनी धर्म का पालन करें एवं सभी में संस्कृत और संस्कृति का बखान हो यज्ञ आचार्य श्री अनिल शर्मा जी ने अरणी मंथन से वेद मंत्रों द्वारा अग्नि स्थापना की जिसमें आचार्य देवेश मिश्रा जी हिमांशु शर्मा आचार्य अंकित मिश्रा जी प्रखर शर्मा जी जितेंद्र मिश्रा जी निर्दोष शर्मा भानु पांडेय जी मोनू निर्भय जी लवीनारायण आदि 21 बटुक ब्राह्मण का त्रिदिवसीय उपनयन संस्कार भी प्रारंभ हुआ
यज्ञ के मुख्य यजमान मुनेंद्रदत्त मिश्र गजेंद्र पांडेय कौशल सारस्वत सतीश सिंह कौशल सिंह रमेश तिवारी के सी मिश्र जी प्रमोद उपाध्याय रामखीलाड़ी शर्मा जी आदि उपस्थित रहे ।