जग ज्योति दरबार में होगा शीतला सप्तमी व अष्टमी का विशेष पूजन एवं अनुष्ठान

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
जग ज्योति दरबार में परम्परा के अनुसार बनेगा विशेष प्रसाद।
कुरुक्षेत्र, 19 मार्च : जग ज्योति दरबार में महंत राजेंद्र पुरी द्वारा दो दिन के लिए शीतला सप्तमी व अष्टमी का विशेष पूजन एवं अनुष्ठान किया जा रहा है। इस अवसर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजन में शामिल होकर महंत राजेंद्र पुरी का आशीर्वाद भी लेंगे। उन्होंने बताया कि धार्मिक परम्पराओं के अनुसार शीतला सप्तमी व अष्टमी का विशेष महत्व है। पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी व अष्टमी को पूजन होगा। इसकी शुरुआत सप्तमी तिथि से होगी और अष्टमी तक चलेगी। शीतला अष्टमी के अवसर पर जग ज्योति दरबार में विशेष तौर पर माता लक्ष्मी को बसौड़े का भोग अर्पित किया जाएगा। यही प्रसाद श्रद्धालुओं में पूजन के उपरांत वितरित होगा। महंत राजेंद्र पुरी ने बताया कि माता शीतला की पूजा करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है और सभी प्रकार के मानसिक व शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। 21 मार्च को जग ज्योति दरबार में शीतला सप्तमी के दिन पूजन प्रारम्भ होगा तथा 22 मार्च को अष्टमी तिथि पर समापन होगा। शीतला अष्टमी पर माता शीतला को बसौड़े का भोग अर्पित के साथ गुड़-चावल भी खीर बनेगी। इस अवसर पर नेक चंद गुप्ता, श्याम लाल गुप्ता, सोनिया, कृतिका गुप्ता, अंजू, अजय राठी एवं विजय राठी भी मौजूद रहे।
महंत राजेंद्र पुरी।