काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने किया मूल्यांकन
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 19 मार्च से विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक काली पट्टी बांधकर बोर्ड परीक्षा में मूल्यांकन कार्य कर रहे हैबरेली के विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों पर सरकार द्वारा अपनी मांगों को अनदेखा करने पर शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया परंतु छात्र हित मे उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी किया।उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ बरेली के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष नवनीत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में समपन्न हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक में ये निर्णय लिया गया कि धारा 12,18व21 की पुनर्बहाली, पुरानी पेंशन की बहाली शिक्षकों को निःशुल्क चिकित्सा, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिये समान वेतन इत्यादि मांगो को लेकर शिक्षक काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध करते हुए मूल्यांकन कार्य करेंगे।
मण्डलीय मंत्री डॉ0 नरेश सिंह ने बताया कि धारा 12 , 18व 21के अभाव में शिक्षकों की पदोन्नति व प्रधानाचार्यों की तदर्थ पदोन्नति नही हो पा रही है,जिससे विद्यालयों में छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।शिक्षकों को गैर कानूनी तरीके से बर्खास्त किया जा रहा है, जिसे शिक्षक समुदाय कभी बर्दास्त नही करेगा। पुरानी पेंशन व निःशुल्क चिकित्सा के अभाव में शिक्षकों की स्थति बहुत ही दयनीय हो रही है। सरकार ने दो महीने का वक्त दिया था।यदि मांगे नही मानी गयी तो प्रांतीय नेतृत्व के निर्णय के पश्चात और भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
जिला मंत्री मुन्नेश अग्निहोत्री ने शिक्षकों से अपील की है कि अपनी मांगों के समर्थन में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध करें।




