वंचित और शोषित वर्ग के लिए हर संभव मदद को हम हैं तैयार – डॉ.कुलदीप मिश्रा

राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नए सदस्यों का किया स्वागत समझाएं कार्य एवं दायित्व
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : आम जनमानस के मानवाधिकारों को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन की एक अहम बैठक प्रदेश उप सचिव मनी सिंह के आवास पर संपन्न हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुलदीप मिश्रा द्वारा संगठन के विस्तार को लेकर उपस्थित सभी मुख्य पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा की गई, इस चर्चा का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि किसी भी प्रकार से समाज में वंचित एवं शोषित वर्ग के लोगों का शोषण सरकारी तंत्र या सामाजिक तंत्र द्वारा रोका जा सके। उन्होंने कहा कि आम जनमानस के मानव अधिकारों को सुरक्षित व संरक्षित रखने के लिए ही इस संगठन की स्थापना की गई है, इसलिए संगठन का प्रत्येक पदाधिकारी और सदस्य को सजग रहते हुए अपने आसपास वंचित एवं शोषित वर्ग के सभी व्यक्तियों का खास ख्याल रखना होगा। यही हमारे संगठन का मूल उद्देश्य है। इसी के साथ उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने और पूरी तरह सक्रिय रखने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर प्रदेश उप सचिव मनी सिंह द्वारा सभी नए सदस्यों को संगठन के कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम में सचिव संजीव शर्मा, डॉक्टर प्रेम सिंह, जिला सचिव धीरेंद्र गंगवार, राजेन्द्र प्रसाद, मनोज गंगवार ठाकुर उमेश सिंह दयाराम आदि उपस्थित रहे।




