आजमगढ़ प्रशासन बना धृतराष्ट्र, सिस्टम पर माफियाओं का कब्जा


आजमगढ़।पवई थाना क्षेत्र के मधवापुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर एक ट्रक खाई में पलट गया। जिसके बाद बड़े पैमाने पर ट्रक में लदा अवैध अंग्रेजी शराब की बोतले बिखर गई। ट्रक के पलटते ही ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। वही एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि लखनऊ की ओर से आई इस ट्रक और शराब की खेप को हिरासत में लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बता दे कि मिट्टी के बोरो के आड़ में लादकर पंजाब से शराब लेकर यह ट्रक आजमगढ़ पहुंचा था। जहां इसके पलटते ही शराब तस्करी का पर्दाफाश हो गया। ऐसे न जाने कितने ट्रक शराब तस्करी को अंजाम देने में कामयाब होते होंगे। एक हफ्ते पहले भी आजमगढ़ पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ा था।
सवाल उठता है कि अगर यह ट्रक पंजाब से निकला है तो हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश का बॉर्डर पार करके आजमगढ़ पहुंचा कैसे?
इस पूरी घटना को देखने के बाद साफ झलकता है कि या तो शराब माफियाओं ने पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंका है या प्रशासन धृतराष्ट्र बना है या फिर माफिया सिस्टम पर कब्जा जमाए बैठे है।ये सोचने समझने की बात है