23 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का होगा आयोजन

23 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का होगा आयोजन
आजमगढ़।जन कल्याण की दृष्टि से धर्म और अध्यात्म की दिव्य धारा बहाने का उद्वेश्य लिए दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वधान में शहर के रैदोपुर स्थित डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिव्य गुरु आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी अर्जुनानंद ने दी है। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय यह कथा 23 अप्रैल दिन बुधवार से शुरू होकर 29 अप्रैल पूर्णाहुति शाम 6 बजे रात्रि 10 बजे तक चलेगी।जिसका शुभारंभ बुधवार को नगर में कलश यात्रा से होना है। जिसके बाद इस कथा में आशुतोष महाराज की दिव्य गुरु साध्वी शिष्या, व्यास पीठ पर विराजमान होंगी और भागवत भास्कर भागवताचार्य साध्वी भाग्यश्री भारती अपनी वाणी से अमृत वर्षा करेगी। ताकि जन जन में सत्य सनातन धर्म के प्रति जागरूकता लाकर आध्यात्मिक चेतना को प्रज्वलित किया जा सके। ऐसे में डॉक्टर राजकुमार सिंह, सुधीर अग्रवाल, कुंवर प्रांजल सिंह युवा प्रभारी और कमल ने भी समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि इस महा आयोजन में सपरिवार बड़ी संख्या में शामिल होकर धर्मरूपी अमृत रस का पान कर खुद को धन्य करे।