संस्कृति यूनिवर्सिटी मथुरा द्वारा गुरु सम्मान अभिनंदन कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
संस्कृति यूनिवर्सिटी मथुरा द्वारा गुरु सम्मान अभिनंदन कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित
रायबरेली, 27 अप्रैल 2025 — संस्कृति यूनिवर्सिटी मथुरा द्वारा माय एम हब ऑफ़ एजुकेशन एवं कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में गुरु सम्मान अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन सैफायर होटल में भव्य रूप से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से पधारे शिक्षकों, कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों तथा वित्त विहीन विद्यालय संगठन के प्रतिनिधियों का भव्य सम्मान किया गया।
कार्यक्रम मे संस्कृति यूनिवर्सिटी मथुरा के संकाय श्री टोनी शर्मा तथा एवं विकास पांडे द्वारा विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी सभी उपस्थित शिक्षाविदों को दी गई। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में विश्वविद्यालय के निरंतर प्रयासों एवं नवीन पहलों के विषय में भी विस्तार से अवगत कराया।
कार्यक्रम में कॉलेज कॉल करो एवं माय एम हब ऑफ़ एजूकेशन के निदेशक आलोक वर्मा, एवं कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया रायबरेली के अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह द्वारा समस्त शिक्षकों का सम्मान किया गया।
इसी के साथ विद्यालय संगठन के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह तथा कोचिंग एसोसिएशन के संरक्षक श्री शक्ति धर बाजपेई एवं श्री आलोक सिंह को भी मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मीडिया बंधुओं का भी विशेष सम्मान किया गया, जिन्होंने शिक्षा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह ने भी अपने प्रेरक शब्दों के माध्यम से सभी उपस्थितजनों को संबोधित किया और शिक्षा के क्षेत्र में उच्च आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
सभी सम्मानित अतिथियों एवं संस्थानों ने इस भव्य आयोजन की सराहना करते हुए इसे शिक्षा क्षेत्र के लिए एक प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम के समापन पर संस्कृति यूनिवर्सिटी मथुरा के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक उत्कृष्ट कार्य करने के संकल्प के साथ सभी का आभार व्यक्त किया गया।