एंटी क्राइम, एंटी नारकोटिक इंडिया फिरोजपुर के सदस्यों ने रिंकू ग्रोवर प्रधान म्युनिसिपल कॉरपोरेशन और एएमई लवप्रीत सिंह को दिया मांग पत्र

(पंजाब) फिरोजपुर 20 मई
{कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
एंटी क्राइम, एंटी नारकोटिक इंडिया, फिरोजपुर विंग को सनराइज एवेन्यू ईछेवाला रोड की ओर से लिखती रूप में शिकायत मिली थी कि म्युनिसिपल कॉरपोरेशन वाले हमारी गली को इंटरलॉकिंग नहीं करवा कर दे रहे। क्योंकि यहां के लोग रोजाना हादसों का शिकार हो रहे थे। इस शिकायत के आधार पर रिंकू ग्रोवर प्रधान म्युनिसिपल कॉरपोरेशन और एमई लवप्रीत सिंह को मांग पत्र दिया गया। मांग पत्र देने वालों में एंटी क्राइम, एंटी नारकोटिक इंडिया फिरोजपुर विंग के चेयरमैन संदीप गुलाटी ,प्रधान सूरज मेहता और भूषण पाल सदस्य उपस्थित थे। प्रधान रिंकू ग्रोवर और एएमई लवप्रीत सिंह ने आश्वासन दिया कि कुछ मजबूरी के कारण यह गली नहीं बना पाए थे। लेकिन एक महीने के अंदर अंदर जरूर बना दी जाएगी। जिस पर एंटी क्राइम के सदस्यों ने उनका धन्यवाद किया।