जिला स्वास्थ्य समिति जनपद बदायूं द्वारा द्वारा विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 29 मई के अवसर पर चलाया गया जागरुकता एवं परीक्षण अभियान

29 में 2025 बदायूं। जिला स्वास्थ्य समिति जनपद बदायूं द्वारा द्वारा विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 29 मई के अवसर पर चलाया गया जागरुकता एवं परीक्षण अभियान। कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं। 29 मई 2025 के लिए जिला स्वास्थ्य समिति जनपद बदायूं द्वारा जनपद न्यायालय में कैंप लगाकर लोगों के उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह का परीक्षण किया गया तथा लोगों को इस अवसर पर जागरूक किया गया न्यायालय में आने वाले सभी आम लोगों अधिवक्ताओं पुलिसकर्मी न्यायालय स्टाफआदि के लिए उक्त रक्तचाप परीक्षण एवं मधुमेह परीक्षण के लिए प्रेरित किया गया तथा न्यायालय की वी सीआर बिल्डिंग के निकट में लगाए गए कैंप में जिला अस्पताल के आए हुए चिकित्सक एवं पैथोलॉजी विभाग के टीम ने लोगों का परीक्षण किया तथा इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं के विभिन्न पीएलबी स्वयंसेवकों ने लोगों को पम्पलेट बाटकर तथा मौखिक प्रेरित किया और इस कैंप को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की इस अवसर पर पीएलबी ममता देवी ने पंपलेट वितरित किए तथा लोगों को कैंप में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए प्रेरित किया।अन्य पीएलबी स्वयंसेवकों राजेंद्र कुमार कमलेश कुमारी आदि ने भी इस को सफल बनाने में अपना सक्रिय सहयोग किया । इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय के कुछ बंधुओं का अच्छा सहयोग मिला