Uncategorized
सुनील कुमार ने डाइट पलवल कुरुक्षेत्र में संभाला कार्यभार

सुनील कुमार ने डाइट पलवल कुरुक्षेत्र में संभाला कार्यभार
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
कुरुक्षेत्र, 3 जून : सुनील पौलस्त्य हिन्दी प्राध्यापक ने डाइट पलवल में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शहीद बलबीर सिंह राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इस्माईलाबाद के प्राचार्य भीमसेन, उप- प्राचार्य जितेन्द्र एवं स्टाफ सदस्यों,पूर्व हसला जिला प्रधान एवं प्राचार्य डॉ.दिनेश यादव ने उन्हें बधाई दी। मौके पर डाइट पलवल (कुरुक्षेत्र) के सीनियर लेक्चरर अपर्णा ,जसविन्द्र सिंह, डॉ.बलवान सिंह,स्टाफ सेक्रेटरी संतराम, हरीश बंसल, तपेश शास्त्री, संजय मित्तल एवं सुदेश कुमारी मौजूद रहे।