Uncategorized

आदिबद्री के पास करीब 300 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा भव्य और विशाल डैम : धुमन सिंह किरमच

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

सरस्वती सेवा समिति सदस्य पंकज अरोड़ा और मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी का किया संस्थाओं ने किया नागरिक अभिनंदन। संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने तुषार सैनी व पंकज अरोड़ा को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित।

कुरुक्षेत्र, 8 जून : हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि सरकार की तरफ से पवित्र सरस्वती नदी की धारा को फिर से धरा पर प्रवाहित करने के लिए आदिबद्री में भव्य और विशाल डैम का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर सरकार की तरफ से करीब 300 करोड़ का बजट भी खर्च किया जाएगा। अहम पहलू यह है कि यह प्रोजेक्ट अब टेंडर स्टेज पर पहुंच चुका है।
हरियाणा सरस्वती धरोहर बोर्ड के उपाध्यक्ष रविवार को रेलवे रोड़ पर स्थित एक निजी पैलेस में पत्रकार तथा शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, फोटोग्राफर एसोसिएशन कुरुक्षेत्र जिला सचिव सचिन अनेजा, कैशियर विनोद सैनी, इंसानियत संस्था की तरफ से कर्ण सैनी, आशु, दिनेश, जन सहयोग जितेंद्र श्योकंद, प्रेरणा प्रधान रेणु खुंग्गर, श्रुति, हरिकेश पापोसा, विश्व हिंदू परिषद प्रोफेसर विवेक शर्मा, परमजीत कालिया, बीजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक डॉ. ऋषिपाल मथाना, फीनिक्स क्लब डॉ. राजेश वधवा, डॉ. बी आर अम्बेडकर सेवा समिति बिशनगढ़ प्रधान बलबीर सिंह, महासचिव राजकुमार, सचिव रविन्द्र कंडेरा, मेंबर मदन लाल, सरपंच अमित कुमार, बल्ड डोनर्स संस्था सुमित खत्री, बीजेपी पूर्व मीडिया प्रभारी विनीत क्वात्रा, एसपी कुरुक्षेत्र पीआरओ नरेश सागवाल, बीजेपी थानेसर मंडल प्रधान विवेक रावत, डा. सुरेश शर्मा आयुष विश्वविद्यालय, डॉ. पंकज कुमार आयुष विश्वविद्यालय, स्थानु सेवा मंडल प्रधान विनोद अरोड़ा, ऑल इंडिया सेवा एवं कल्याण समिति रामेश्वर सैनी, सरस्वती कॉलोनी वेलफेयर समिति,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अग्रवाल समाज से उमेश गर्ग, संस्कार भारती, भारतीय योग संस्थान सहित अनेक संस्थाओं से जुड़े गणमान्य लोगों ने हरियाणा सरस्वती सेवा समिति सदस्य पंकज अरोड़ा और मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में पवित्र सरस्वती नदी को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए पिपली में सरस्वती रिवर फ्रंट का निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह पिहोवा में भी रिवर फ्रंट का निर्माण किया जाएगा, सरस्वती नदी पर प्राचीन अष्टकोशी यात्रा को शुरू किया गया है और सरस्वती नदी के किनारें के 19 किलोमीटर के मार्ग को पक्का किया जा रहा है, सरस्वती नदी के किनारे 9 से ज्यादा रजवाहों और घाटों का निर्माण किया गया है, सरस्वती नदी पर बोटिंग प्रोजेक्ट को भी अमलीजामा पहनाया गया है। सभी के सांझे सहयोग से इन सभी परियोजनाओं पर सही मायने में धरातल पर कार्य किया गया है।
हरियाणा सरस्वती सेवा समिति के सदस्य पंकज अरोड़ा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 30 सालों से समाज सेवा के साथ-साथ मां सरस्वती की सेवा का कार्य किया जा रहा है। अब बोर्ड के साथ मिलकर पवित्र नदी सरस्वती की परियोजनाओं में सहयोग किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जाएगा ताकि आमजन को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिले और लोग योजनाओं का फायदा उठा सके। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन राजेंद्र स्नेही ने किया। इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel