समाजसेवी धर्मपाल गोयल की पुण्यतिथि पर उनके बच्चों ने राजकीय विद्यालय को भेंट किया वाटर कूलर

हरियाणा संपादक वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
कुरुक्षेत्र : धर्मनगरी की कई समाजिक एवं धार्मिक संस्थाओ से जुड़ कर समाजसेवा की मिसाल बने स्वर्गीय धर्मपाल गोयल की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिवार द्वारा राजकीय विद्यालय कृष्णा गेट थानेसर में वाटर कूलर भेंट किया वही परिवार द्वारा लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में भंडारे का आयोजन किया गया और गौशाला परिसर में पंखे दान दिए गए बता दें की समाजसेवी गोयल ने अपने जीवनकाल में समाजसेवा के लिए बहुत ही कार्य किये उन्होंने समाज के लिए स्कूल कॉलेज बनवाने का कार्य किया जिसमे आज भी हजारो बच्चे शिक्षा ले रहे है। उन्होंने आर्य समाज मंदिर मैं बाज़ार बनवाने में भी योगदान दिया गोयल परिवार की ओर से उनके बड़े बेटे उद्योगपति एवं अग्रसेन पब्लिक स्कूल के प्रधान नितिन गोयल ने बताया की उनके पूजनीय पिता जी हमेशा यही कहते थे कि शिक्षा और स्वास्थ्य सबसे बड़ा दान है। उन्हीं की प्रेरणा से आज हम यह छोटा-सा योगदान कर पा रहे हैं ताकि बच्चों को गर्मी में ठंडा पानी मिल सके और पढ़ाई में कोई असुविधा न हो। नितिन कहते है की उनकी कोशिश रहती है की जरूरतमंद की मदद की जाए पिता जी दिखाई हुई रह पर वो चल रहे है। नितिन गोयल, शालीन गोयल व मानिक गोयल कहते है की आगे भी समाजसेवा का कार्य निरंतर चलता रहेगा। उन्होंने बताया की इससे पहले भी वो एक सरकारी स्कूल फर्नीचर और प्रिंटर डोनेट कर चुके है इस अवसर पर स्कूल परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया। प्रधानाचार्य बलकार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि धर्मपाल गोयल हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहते थे और समाज के हर तबके की सेवा करना ही उनका जीवन लक्ष्य था। उन्होंने कहा कि आज उनके बच्चे भी उसी राह पर चलते हुए जनकल्याण के कार्यों में योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर हितेन्दर गोयल, दीपक सिंगला, विशाल सिंगला संजीव खंडूजा एवं एनी गणमान्य उपस्तिथ थे।