Uncategorized
लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर बड़ा हादसा टला

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर बड़ा हादसा टल गया है। यहाँ क्रेन लदे लोडर
की टक्कर से लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर बने लोहे का पैदल पार पथ भरभराकर ढह गया है। गनीमत यह रही कि जिस समय कई कुंटल वजन वाला यह पुल गिरा उस समय कोई भी वाहन वहां मौजूद नहीं था और न ही कोई इसे पार कर रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हाईवे पर पड़े पुल के मलबे को हटवाने के साथ ही यातायात बहाल कराना शुरू किया। पुलिस ने फिलहाल लोडर को पकड़ लिया है। हम बता दें कि मिल एरिया थाना इलाके के रतापुर चौराहे से आगे गोपाल सरस्वती इंटर कॉलेज के सामने लोहे का पैदल पार पथ बनाया गया है। लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर बने इस पुल को ज़्यादातर छात्र इस्तेमाल करते हैं।