अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा श्री हेमकुंड पब्लिक स्कूल में संगोष्ठी एवं रेखाचित्र प्रतियोगिता का आयोजन

रायबरेलीरिपोर्टर विपिन राजपूत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा श्री हेमकुंड पब्लिक स्कूल में संगोष्ठी एवं रेखाचित्र प्रतियोगिता का आयोजन
रायबरेली, 9 जुलाई 2025 – आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रायबरेली नगर इकाई द्वारा श्री हेमकुंड पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय संगोष्ठी एवं रेखाचित्र प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रमुख श्री प्रवेश नारायण सिंह जी, विद्यालय के प्रबंधक श्री पुष्पेंद्र सिंह गांधी जी, प्रधानाचार्य इंजीनियर आस्था मैम, वाइस प्रिंसिपल विक्रम सिंह जी, पीआरओ आराधना मिश्रा जी, योगाचार्य प्रकाश पाठक जी, जिला विस्तारक दुर्गेश जी, एवं विभाग सह संयोजक दिव्यांशु जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न शिक्षकगण भी उपस्थित रहे, जिनकी सहभागिता ने आयोजन को विशेष रूप से सफल बनाया।
विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं विचारों पर आधारित संगोष्ठी में उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही रेखाचित्र प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे:
प्रथम पुरस्कार: अर्पिता
द्वितीय पुरस्कार: आस्था
तृतीय पुरस्कार: रितेश
सांत्वना पुरस्कार: शिखा
इस अवसर पर श्री पुष्पेंद्र सिंह गांधी जी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उनके आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी। श्री प्रवेश नारायण सिंह जी ने छात्रों को शिक्षा के महत्व तथा आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों, प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को इस प्रेरणादायक आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ एवं आभार प्रकट किया।