अग्रवाल सभा का हरियाली तीज मेला 27 को, तैयारियां शुरू

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी रजि. की ओर से आगामी 27 जुलाई को प्रतिवर्ष की भांति हरियाली तीज मेले का आयोजन श्री रामकथा स्थल, बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में किया जा रहा है। मेले में महिलाओं व बच्चों के लिए आकर्षक प्रतियोगितायें, खान पान के स्टॉल, झूले आदि का प्रबन्ध रहेगा। अग्रवाल सभा की पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में उपरोक्त निर्णय लिया गया।
अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल व संरक्षक एड़ अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मेले में पारम्परिक वेशभूषा, फैन्सी ड्रेस, गुप्र सांस्कृतिक डांस, लॉन्ग एवं हैल्थी हेयर, मेहंदी प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, म्यूजीकर चेयर आदि प्रतियोगितायें होंगी। स्कूली बच्चों के द्वारा भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। महामंत्री एड़. दिनेश कुमार अग्रवाल व मीडिया प्रभारी एड़. हर्ष कुमार अग्रवाल ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण मेला क्वीन व मिस मेला क्वीन प्रतियोगितायें रहेंगी। बच्चों के लिए झूले व खान पान के स्टॉल लगाये जायेंगे। विभिन्न स्टॉल्स पर सजावटी, घरेलू उपयोगी सामान भी उपलब्ध रहेगा। लकी ड्रा व स्पॉट ईवेंट जैसे प्रोग्राम भी ऑन स्टॉप होंगे। हरियाली तीज मेला संयोजक डॉ. आरती गुप्ता, डॉ. नीरू अग्रवाल, शोभा अग्रवाल,रश्मि अग्रवाल, देवेश अग्रवाल व अनुराग अग्रवाल होंगे। बैठक में कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल (जल निगम) आलोक अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, कमल गोयल, पंकज अग्रवाल, संजय गोयल, प्रदीप अग्रवाल, हरीश अग्रवाल,विनोद अग्रवाल आदि मौजूद रहे।