Uncategorized

उर्से नूरी की महफ़िल में जश्ने दस्तारबंदी से सम्मानित हुए तलवा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : 45वें उर्से नूरी के मौके पर सिविल लाइंस स्थित खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन किया गया जिसकी सरपरस्ती आला हजरत खानदान के बुजुर्ग शख्सियत नबिरा ए आला हजरत मौलाना तौसीफ रज़ा खान ने की।
सदारत नबिरा ए आला हजरत मुफ्ती फैज रजा ख़ाँ फैज मियां ने की इस मौके पर हजरत तौसीफ मियां ने कहा कि मुफ्ती ए आजम हिंद ने हमेशा आला हजरत के मिशन पर चलकर कौम ओ मिल्लत की भलाई के लिए अनेकों कार्य किया आजादी के दौर में अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपने फतवो के माध्यम से कौम ओ मिल्लत को जागरूक किया। अंग्रेजो की गुलामी को कभी स्वीकार नहीं किया आज भी उनके फ़तवे पूरी दुनिया को हक के रास्ते पर चलने की सीख दे रहे हैं इसी कड़ी में सदारत करते हुए हजरत फैज़ मियाँ ने कहा कि हजरत मुस्तफा रज़ा ख़ाँ मुफ्ती आजम हिंद इल्म के माध्यम से यह पैगाम दिया है कि कौम की गफलत को दूर करना है तो तालीम का रास्ता इख़्तेयार करना होगा। मुफ्ती ए आजम हिंद के मिशन पर चलकर हम सब तालीम की ओर बढ़ रहे हैं उसी का यह नतीजा है कि आज जश्ने दस्तारबंदी में 50 तलवा को तालीम की बदौलत सम्मानित किया गया है। इसी कड़ी में हज़रत तौसीफ ए मिल्लत के दामाद सैयद अमीर मियां ने बरेली प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को शील्ड देकर सम्मानित किया देर रात 1:40 पर हजरत मुफ्ती आजम हिंद के 45 वें कुल शरीफ की रस्म अदा की गई इस मौके पर हजरत तौसीफ मियां ने मुल्क व आवाम की सलामती, खुशहाली तरक्की, कामयाबी बीमारों को शिफा बेरोजगारों को रोजगार एवं आपसी भाईचारे व प्रेम के लिए ख़ुसूसी दुआ की ।इस मौके पर नबिरा ए आला हजरत अल्हाज तस्लीम रज़ा ख़ाँ नूरी, हज़रत इमरान रज़ा ख़ाँ समनानी मियाँ,मुफ्ती नवाजिश,मुफ्ती इरशाद सैयद शाहरोज़,मुम्बई से नूरी मियां,मुफ्ती शैयान रज़ा, हॉलैंड से शरीफ दिल मोहम्मद ,कतर से शफीक शम्सी,मौलाना अख्तर इराकी,समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी सहित बड़ी संख्या में बड़ी तादाद में अकीदतमंद शामिल रहे। मीडिया प्रभारी ज़िया उर रहमान ने बताया कि महफ़िल देररात तक जारी रही,आखिर में कसीर तादाद में सभी अकीदतमंदो को नूरी तोहफों से नवाज़ा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel