वर्ष 2024 के पूर्व पंजीकृत रोजगार आवेदकों को आधार लिंक कराने की अपील
अगस्त 2025 तक करना होगा रोजगार पंजीयन का अपडेट

कोण्डागांव,11 जुलाई 2025/ जिले के सभी ऐसे आवेदक जिन्होंने वर्ष 2024 के पूर्व जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोण्डागांव में रोजगार हेतु पंजीयन कराया है, उन्हें सूचित किया गया है कि उनका रोजगार पंजीयन आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह प्रक्रिया अगस्त 2025 तक पूरी करनी होगी।
जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, संबंधित आवेदक किसी भी कार्यालयीन दिवस में अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र तथा आधार से लिंक मोबाईल नंबर के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर पंजीयन अपडेट करा सकते हैं।
सुविधा के लिए आवेदकों को यह भी विकल्प दिया गया है कि वे अपने मोबाइल पर छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें या www.erojgar.cg.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन अपडेट कर सकते हैं।
रोजगार कार्यालय ने वर्ष 2024 के पूर्व पंजीकृत सभी आवेदकों से अपील की है कि वे समय रहते अपने रोजगार पंजीयन को आधार कार्ड से लिंक करवा लें, जिससे भविष्य में रोजगार से संबंधित योजनाओं और सेवाओं का लाभ सुचारु रूप से मिल सके।