एनईपी के तहत विद्यार्थियों को मिलेगी भारतीय ज्ञान परंपरा की जानकारीः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
कुवि तथा विद्या भारती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग एंड रिसर्च ट्रस्ट के बीच हुआ एमओयू।
कुरुक्षेत्र, 12 जुलाई : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में शनिवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग तथा विद्या भारती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग एंड रिसर्च ट्रस्ट, कुरुक्षेत्र के बीच एमओयू किया गया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पॉल तथा विद्या भारती की ओर से नॉर्थ जोन के प्रधान सुरेन्द्र अत्री ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने एमओयू के लिए बधाई देते हुए कहा कि अंग्रेजी भाषा संचार आज के युग में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है और टीचर्स के कौशल विकास के लिए उनके प्रशिक्षण पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इस एमओयू के तहत् राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत भारतीय ज्ञान परंपरा के माध्यम से विद्यार्थियों को भारत की ज्ञान परंपरा की जानकारी मिलेगी और इसका विस्तार पूरे विश्व में करने का स्वर्णिम अवसर मिलेगा।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि एमओयू के तहत् ए-प्लस-प्लस ग्रेड कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय अपनी सुविधाएं विद्या भारती ट्रस्ट को प्रदान करेगा। भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भारतीय ज्ञान पंरपरा का विस्तार स्कूलों व कॉलेजों में करना चाहते हैं उसी कड़ी के अंतर्गत यह एमओयू कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को एक तरह की सहायता प्रदान करेगा जिससे कि विद्या भारती के अंतर्गत भारतीय ज्ञान परंपरा के विशेषज्ञ विश्वविद्यालय में आकर अपना व्याख्यान देंगे एवं जो भी शोध उनके द्वारा किया गया है उसको भी सांझा करेंगे।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि एमओयू के तहत् विद्या भारती के नॉर्थ जोन स्कूलों के शिक्षकों को विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा अंग्रेजी भाषा के स्किल सिखाए जाएंगे जिसमें स्पीकिंग, रीडिंग, राइटिंग और लिस्निंग शामिल है। इसके साथ ही विद्या भारती की ओर से उनके स्कूलों में विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के छात्रों को इंटर्नशिप करने की सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे विद्यार्थियों को कौशल विकास होगा। अंग्रेजी विभाग के शोधार्थी नार्थ जोन स्कूलों में जाकर लैंग्वेज टीचिंग डाटा एकत्रित कर सकेंगे जिनसे उनको शोध करने में लाभ होगा।
नार्थ जोन के प्रधान सुरेन्द्र अत्री ने कहा कि विद्या भारती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग एंड रिसर्च ट्रस्ट, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान का एक अंग है, जो शिक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षण और अनुसंधान का कार्य करता है। यह ट्रस्ट शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करने, शिक्षा प्रणाली में सुधार करने और भारतीय संस्कृति और मूल्यों पर आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. ब्रजेश साहनी ने सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पॉल, नार्थ जोन के प्रधान सुरेन्द्र अत्री, अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. सुनील ढींगरा, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. रश्मि वर्मा, प्रो. सुनीता सिरोहा, गीता स्कूल के मैनेजर वीरेन्द्र वालिया सुश्री निधि सच्चर, प्रिंसिपल ऑफ़ विद्या भर्ती इंस्टिट्यूट ऑफ़ ट्रेनिंग एंड रिसर्च, पंकज, प्रधान पूर्व छात्र संगठन, विद्या भर्ती इंस्टिट्यूट ऑफ़ ट्रेनिंग एंड रिसर्च, रामेन्द्र प्रताप ठाकुर, मैनेजर, विद्या भर्ती इंस्टिट्यूट ऑफ़ ट्रेनिंग एंड रिसर्च मौजूद थे।