कावड़ियों के दो जत्थे फतेहगंज पश्चिमी में भिड़ गए एक घायल इलाज के लिए भेजा अस्पताल

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : दो कावड़ियों के जत्थे जो हरिद्वार से जल लेकर आ रहे थे इनमें एक जत्था कस्बा फतेहगंज पश्चिमी का था जो भिठौरा मंदिर कस्बा फतेहगंज पश्चिमी पर जल चढ़ाना था। तथा दूसरा जत्था ग्राम भरतौल थाना कैंट बरेली का था दोनों में पीछे से ही डीजे के कंपटीशन को लेकर विवाद होता चला आ रहा था । तथा जब यह जत्था कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के पास पहुंचे तो इनमें आपस में कहां सुनी और गाली-गलौज मारपीट हो गई। तथा कस्बे वाले जत्था ने अपने कस्बे के भी लोग बुला लिए मारपीट में कस्बे के एक जत्थेदार को सर में चोट लग गई । जिसे इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया सूचना पर पीआरवी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के तत्काल मौके पर पहुंच गये । तथा स्थिति को कंट्रोल किया गया बरेली का जत्था रवाना कर दिया गया है।तथा कस्बा फतेहगंज पश्चिमी का जत्था अपने मंदिर पर जल चढ़ाने चला गया है, तथा दोनों पक्षों में आपस में समझौता हो गया है। और कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।