कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मनाया गया जन्मदिन

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मनाया गया जन्मदिन
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में भारत की राजनीति के प्रथम पंक्ति के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से केक काट कर कांग्रेस पार्टी कार्यालय रामपुर बाग, बरेली में मनाया गया। इस अवसर पर वक्तओं ने अपने विचार व्यक्त किये और उनकी दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दददा एड. ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब से कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कांग्रेस पार्टी की बागडोर संभाली है, तब से कांग्रेस निरंतर प्रगति के मार्ग पर चल रही है और आने वाले समय में उनके कुशल नेतृत्व के बल पर हमारे देश के हर दिल अजीज नेता व भारत के प्रति पक्ष के नेता माननीय राहुल गांधी जी आगामी चुनाव में में देश के प्रधानमंत्री बनेंगे । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एड. मुजम्मिल राजा खां ने कहा कि भारतीय राजनीति के प्रखर नेता और भारतीय राजनीति में सरकार को जनहित के मुद्दों पर लगातार घेरने का का प्रयास करते हैं ।कार्यक्रम में महानगर उपाध्यक्ष रमेश चंद श्रीवास्तव ने कहा की माननीय खड़गे साहब आज की तारीख में एक बायोवृद्ध और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता है जिनके आशीर्वाद की आवश्यकता कांग्रेस पार्टी के कल्याण के लिए जरूरी है।
जन्मदिवस के अवसर पर बोलते हुए उपाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने कहा कि माननीय खड़गे साहब ऐसे नेता है जिन्होंने लगातार कांग्रेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का प्रयास किया है । हम उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं।इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री आशीष रुस्तम उपाध्यक्ष, महामंत्री डॉक्टर सरताज हुसैन, महामंत्री आरबी सिंह प्रजापति, कार्यालय सचिव नजमी जोया खान, कोषाध्यक्ष तीरथ कुमार, सोहन लाल, एडवोकेट अनुज राठौर ,राजीव कुमार, विनोद कुमार एवं सतीश चंद्र आदि ने अपने विचार व्यक्त किये ।




