श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित

श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित
पुरुष छात्रावास में लगाए गंभारी के औषधीय पौधे।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 15 जुलाई : श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के पुरुष छात्रावास परिसर में मंगलवार को कुलपति प्रो.वैद्य करतार सिंह धीमान के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने विद्यार्थियों से गंभारी के औषधीय पौधे लगवाए और छात्रों को इसके आयुर्वेदिक महत्व के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रो. धीमान ने बताया कि गंभारी पौधा दशमूल गण में शामिल होता है और यह शरीर में वात, पित्त और कफ को संतुलित करने में सहायक होता है। यह औषधीय पौधा बुखार, सूजन और कमजोरी जैसी समस्याओं के उपचार में उपयोगी माना जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे पौधों का विश्वविद्यालय परिसर में रोपण न केवल पर्यावरण को हरा भरा बनाता है, बल्कि छात्रों को आयुर्वेदिक ज्ञान से भी जोड़ता है। आयुष पद्धतियों में पौधों का महत्व केवल औषधि तक सीमित नहीं,बल्कि यह स्वास्थ्य, आत्मीयता और प्रकृति के साथ संतुलन का प्रतीक भी हैं। पौधरोपण कार्यक्रम में आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान के प्राचार्य प्रो. आशीष मेहता, चीफ वार्डन डॉ. कृष्ण कुमार, पवन नांदल समेत अन्य विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।




