महाशिवरात्रि के महापर्व पर श्री सिया वल्लभ जी का सहस्त्र पुष्प अभिषेक किया गया

(पंजाब) फिरोजपुर 24 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री आनंद बिहारी शरण जी महाराज के प्रेरणा एवं मां आचार्य जू के आशीर्वाद से श्री प्रिया प्रियतम कृपा सेवा संस्थान ने शिवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री निकुंज में करवाया सहस्त्र पुष्प अभिषेक । इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए शिवम गर्ग एडवोकेट ने बताया कि श्री रघुनाथ शरण जी के आदेश अनुसार शिवरात्रि की उपलक्ष्य में श्री सिया वल्लभ लाल जी का ’श्रीनिकुंज’ में सहस्त्र पुष्प अभिषेक श्री दिनेश गुप्ता एवं उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा करवाया गया । उन्होंने बताया कि शिवरात्रि श्री राम को अधिक प्रिय है । इस पर श्री सिया वल्लभ जी के अभिषेक से भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते है एवं मन वांछित फल देते है । उन्होंने बताया इस अवसर पर ध्रुव गुप्ता, गगन दीप शर्मा, जितेश अग्रवाल, मोहित बंसल और उनके समस्त परिवार ने मुख्य रूप से अभिषेक किया ।