Uncategorized
श्री दुर्गा शक्ति झंडा कमेटी श्री सिद्ध पीठ शीतल माता मंदिर में विजय कासल और उनके परिवार द्वारा बड़ी धूमधाम से करवाया गया जागरण

(पंजाब) फिरोजपुर 25 जुलाई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
श्री दुर्गा शक्ति झंडा कमेटी श्री सिद्ध पीठ शीतला मंदिर में विजय कासल और उसके परिवार द्वारा बड़ी धूमधाम से करवाया गया। जिस की मंदिर कमेटी के सदस्य सुशील मित्तल, पवन गर्ग, नंदकिशोर गुगन, रामकिशन आदि ने माता की ज्योति जलाई। गोपाल मंगल नंदू किशन कुमार जाखड़ ने बताया कि यह कमेटी हर साल माता का जागरण बड़ी धूमधाम से करवाती है और अगले दिन माता का झंडा (निशान) मां के चरणों श्री चिंतपूर्णी में चढ़ाया जाता है। जागरण के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया था।




