जनपद बरेली पुलिस द्वारा ड्रोन संबंधी अफवाहों के खंडन के सम्बन्ध में चलाया गया जन-जागरूकता अभियान

जनपद बरेली पुलिस द्वारा ड्रोन संबंधी अफवाहों के खंडन के सम्बन्ध में चलाया गया जन-जागरूकता अभियान
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ड्रोन से जुड़ी अफवाहों के प्रति जनता को जागरूक करने हेतु व्यापक स्तर पर जनसंपर्क एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत थाना पुलिस द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जाकर स्थानीय नागरिकों को एकत्रित कर ड्रोन के संबंध में फैलाई जा रही भ्रामक सूचनाओं व अफवाहों से सावधान रहने एवं ऐसे मामलों की सत्यता जाने बिना सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से शेयर न करने हेतु समझाया गया।
जागरूकता अभियान के मुख्य बिंदु:-जनता से अपील की गयी कि ड्रोन या आकाश में अन्य उड़ती वस्तु के संदर्भ में मिली जानकारी की सत्यता की जांच किए बिना उसे साझा न करें।
थाना पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया कि हाल के दिनों में सामने आई सूचनाओं की गहन जांच के बाद पाया गया कि इस प्रकार के समस्त मामले खिलौना ड्रोन से संबंधित थे और इनका उपयोग चोरु अथवा अन्य किसी आपराधिक घटना को कारित करने या रैकी करने में नहीं हुआ है। इन खिलौना ड्रोन का भौतिक परीक्षण करने पर स्पष्ट हुआ है कि इनमें किसी तरह का कोई कैमरा इंस्टाल नहीं है, जिससे इनके माध्यम से किसी प्रकार की फोटोग्राफी अथवा वीडियोग्राफी किया जाना सम्भव ही नहीं है।
अफवाहों पर ध्यान न देने और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या डायल-112 पर सूचित करने की अपील की गई।
जनता को बताया गया कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
अफवाहों से बचें, जागरूक रहें और पुलिस का सहयोग करें।




