मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के आगमन के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा ड्यूटी में लगे पुलिस बल की, की गई ब्रीफिंग

मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के आगमन के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा ड्यूटी में लगे पुलिस बल की, की गई ब्रीफिंग
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम, दिनांक 06 अगस्त 2025, के दृष्टिगत श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली, जिलाधिकारी, बरेली एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल, बरेली कॉलेज, बरेली का गहन निरीक्षण किया गया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, मार्ग योजना, हेलीपैड, मोटरसाइकिल काफिला, मीडिया सुविधाएँ, और आपातकालीन योजनाओं का विस्तृत मूल्यांकन किया गया। सुरक्षा के सभी पहलुओं, जैसे भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, और आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र की समीक्षा की गई ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी का भ्रमण कार्यक्रम सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न हो। तथा एसएसपी द्वारा सभी संबंधित राजपत्रित और अराजपत्रित अधिकारियों एवं डियूटी में लगे पुलिस फोर्स के साथ ब्रीफिंग की गयी, जिसमें सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक दिशा निर्देश दिए गए।पुलिस कर्मियों को ब्रीफिंग में कार्यक्रम स्थल, मार्ग, और हेलीपैड पर चाक-चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने एंव सभी पुलिस कर्मियों को उच्च स्तर की सतर्कता और अनुशासन बनाए रखने का निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं जनपद बरेली के अन्य प्रशासनिक/शासनिक अधिकारी व बरेली जोन के अन्य जनपदों से आये पुलिस के राजपत्रित अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।