श्री सनातन धर्म (महावीर दल) मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारीयां मुकम्मल

(पंजाब) फिरोजपुर 08 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री सनातन धर्म महावीर दल मंदिर तूड़ी बाजार फिरोजपुर में श्री पृथ्वी पुगल प्रधान की अध्यक्षता में विशेष मीटिंग हुई। जिसमें 16 अगस्त 2025 को आने वाली श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रूपरेखा तैयार की गई। उन्होंने यह भी बताया कि हिंदुओं का श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेन त्यौहार है। जिसको हम बड़े सतर पर प्रत्येक वर्ष मंदिर में मनाते हैं। इसके लिए हमने पूर्ण तैयारी कर ली है। मंदिर को सजाने के लिए लड़ीयां और लाइटनिंग की व्यवस्था के लिए इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर समझा दिया गया है। तरह-तरह की झांकियां तैयार करके श्री कृष्ण भक्तों को दिखाई जाएगी जो देखने योग्य होंगी। प्रसाद वितरण करने की व्यवस्था और सभी तरह की वॉलंटरीयों की ड्यूटी लगा दी गई है। हम आशा करते हैं कि पहले से भी और बढ़िया तरीके से श्री कृष्ण जन्माष्टमी को मनाया जाए और फिरोजपुर वासीयों को श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर उचित व्यवस्था प्रदान की जाए। श्री पृथ्वी पुगल प्रधान ने फिरोजपुर वासीयों से आग्रह किया कि वह अपने परिवार समेत मंदिर में पहुंचकर प्रभु श्री कृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
इस मौके पर श्री पुरुषोत्तम धवन,संदीप सिकरी, निर्मल अग्रवाल (राम जी), विनोद गोयल, नरेश मल्होत्रा, सुदेश छाबड़ा, रकेश सेठी, कैलाश शर्मा और मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।