Uncategorized
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पुलिस बल द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा

बिलरियागंज। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पुलिस बल द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे के नेतृत्व में निकाला गया। तिरंगा यात्रा में पुलिस के जवानो ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुये थाना प्रांगण से निकलकर नया चौक , बाजार खास , कासिमगंज,गुलवा नसीरपुर , जैगहा बाजार ,पतवध सरैया से होते हुये सियरहा सीमा तक पहुँचकर यात्रा समाप्त हुई। वही थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने जवानो को सम्बोधित करते हुये कहा की तिरंगा यात्रा हमारे देश की आजादी की यादे ताजा कर रही है । इस अवसर पर