श्री कृष्ण जन्म अष्टमी के उपलक्ष्य में अमृतवेला सोसाइटी द्वारा सुबह 5 बजे निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा

गली-गली गूंजेगा राधे राधे, फिरोजपुर फिर बनेगा वृन्दावन धाम
फिरोजपुर 14 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृतवेला प्रभात वैल्फेयर सोसाइटी द्वारा प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर बाजार राम सुख दास, फिरोजपुर शहर से हर बार की तरह इस बार भी 16 अगस्त दिन शनिवार को सुबह 5 से 8 बजे तक बालगोपाल भगवान श्री कृष्ण जी की पालकी प्रभातफेरी व भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसका हर किसी को इंतजार रहता है। फिरोजपुर की गली-गली में फिर से गूंजेगा राधे राधे। फिर से फिरोजपुर बनेगा वृन्दावन धाम। यात्रा प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर से आरम्भ होकर किले वाली गली, साधु चंद चौक (डा. अमृत लाल चौक), चुही चौक, श्री कृष्ण मन्दिर, मोहल्ला सचदेवा, धोबी मुहल्ला र्निधन निकेतन मन्दिर, जीया हलवाई चौंक, मोहल्ला धवना वाला, लाल देवी मन्दिर, टीटू ऐम.सी वाली गली, श्री महावीर मन्दिर नमक मंडी चौंक से प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर में सम्पन्न होंगी। उसके बाद संध्या काल आरती 7.00 बजे शाम से 12:00 बजे रात्री तक। गुणगानकर्ता श्री राम सैना भजन मंडली रश्पिंदर शास्त्री अमृतवेला सदस्य करेंगे।मंदिर कमेटी के प्रबंधकों ने आग्रह किया है कि समय पर पहुंच कर धर्म लाभ प्राप्त करें।