Uncategorized
79 वे स्वतंत्रता दिवस पर नागरिक सुरक्षा संगठन के चार सम्मानित वार्डन को सम्मानित किया गया

उत्तराखंड देहरादून
79 वे स्वतंत्रता दिवस पर नागरिक सुरक्षा संगठन के चार सम्मानित वार्डन को सम्मानित किया गया,
सागर मलिक
नागरिक सुरक्षा विभाग के निम्न सम्मानित वार्डन को CGHGCD DISC एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र -2025 प्रदान किए गए,
जिसमें मुख्य रूप से नागरिक सुरक्षा देहरादून के उपनियंत्रक श्यामद्रे कुमार साहू जी की अहम भूमिका रही, जब से श्री साहू जी ने नागरिक सुरक्षा संगठन को संभाला है तब से नागरिक सुरक्षा संगठन को काफ़ी बल मिला है,
सम्मान मिलने वालों में मुख्य रूप से डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट जी,। श्री मति विमला शर्मा जी, श्री महेश गुप्ता जी, और डॉ अमजद अली रहे,
इन चारों वार्डन ने इस सम्मान का सारा श्रेय श्री साहू जी को दिया,