राम रत्न गुरु ही बतलाता है : समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र : समर्थगुरु धाम मुरथल के आचार्य मां स्मृति ने बहुत ही प्रभावशाली एवं मनमोहक ढंग से सभी साधकों को सकारात्मक भाव के गहरे सूत्र बताते हुऐ ब्रह्मनाद ध्यान का ऑनलाइन जूम के माध्यम से प्रयोग करवाया।
हिमाचल एवं भारत देश की सभी जगहों से, मित्रों ने ध्यान एवं सत्संग का आनंद लिया।
समर्थगुरु संघ हिमाचल की ओर से हर सप्ताह बुधवार को निशुल्क ध्यान व सत्संग का आयोजन होता है।
समर्थगुरू संघ हिमाचल के जोनल कोऑर्डिनेटर आचार्य सुरेश मिश्रा एवं मां अनीता ने आचार्य मां स्मृति एवं मित्रों का हार्दिक धन्यवाद किया।
समर्थगुरू संघ हिमाचल के स्टेट कोऑर्डिनेटर
आचार्य कुंजबिहारी ने समर्थगुरु धाम के अगामी प्रोग्रामों के लिए मित्रों को निमंत्रण दिया।
सभी साधकों का, स्वामी केतन, स्वामी ऋषभ, मां प्रार्थना और टीम हिमाचल का बहुत-बहुत धन्यवाद किया। ट्विटर के माध्यम से समर्थगुरु धाम संस्थान के संस्थापक आदरणीय समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया ने बताया कि सब की गठरी में वह लाल और माणिक छिपा हुआ है। गोविंद का माणिक। गोविंद का राम रतन धन, लेकिन गिरह खोलना जानते नहीं हैं। गुरु क्या करता है ? गिरह कैसे खोला जाए, वह बता देता है।