बिलरियागंज के थानाध्यक्ष सुनिल कुमार दुबे के नेत्तृत्व थाना परिसर में झंडा रोहण

बिलरियागंज के थानाध्यक्ष सुनिल कुमार दुबे के नेत्तृत्व थाना परिसर में झंडा रोहण किया गया वहीं नगरपालिका में झंडा रोहण इओ प्रदीप कुमार शुक्ला व चेयरमैन प्रतिनिधि कोमल पासवान ,व पुर्व चेयरमैन आरिफ खां ,विरेन्द्र विश्वकर्मा ,के मौजुदगी में झंडा रोहण किया मौके वरिष्ठ लिपिक विजय यादव ,रफिउल्लाह आजमी,अजीत कुमार,जैयप्रकाश सोनकर ,सोनू आदि लोग मौजूद रहे

वहीं ,यु, सी, एस,पब्लिक स्कूल रामगढ़ रोड जमीन मुहम्मदपुर ,सगड़ी में झंडारोहण किया प्रधानाचार्य शीला सिंह पत्नी चंद्रशेखर सिंह रहे मौके उपस्थित राजेश सिंह ,रवि प्रताप सिंह ,ओमकार नाथ सिंह आदि मौके पर उपस्थित वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो सराहनीय रहा वहीं कालेज के सहायक प्रबंधक ओमकार नाथ सिंह ने बच्चो को पेन्सिल ,कापी ,किताब वितरण किया ,वहीं न्यु लोटस वैली इन्टर कालेज बिलरियागंज में संदीप कुमार चौरसिया के नेतृत्व मे झंण्डा रोहण किया गया वहीं संन्तोष चौरसिया,अरविन्द गुप्ता आदि अध्यापक मौजूद रहे वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, इसी क्रम नूर पब्लिक स्कूल बिलरियागंज मे 79वां स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया!
ध्वजारोहण डायरेक्टर अताउर्रहमान द्वारा किया गया, इसअवसर पर उप प्रबंधक ज़्याउर्रहमान, प्रधानाध्यापक मोहम्मद आदिल खान, प्रिन्स राय, राहुल कन्नौजिया , अनवारुल हक़,ओबैदुररहमान, नागेंद्र त्रिपाठी, यासिर अंसार,अनीसा,आयशा रईस ,सुमयय्या,तरन्नुम , ओमामा,सानिया, फरहीन आदि अध्यापक/ अध्यापिकायें और अभिभावकगढ़ मौजूद रहे
इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग एवं संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ,इसी क्रम वी एम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विजय प्रताप यादव के नेतृत्व में झण्डा रोहण किया गया वहीं बच्चों तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया