शहर में धूमधाम से निकाली गई गंगा महारानी की शोभायात्रा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मलकपुर स्थित श्री गंगा महारानी मंदिर से शोभायात्रा को महापौर उमेश गौतम एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद शहर में जगह – जगह फूल माला एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। तथा भव्य धार्मिक माहौल और श्रद्धा से ओतप्रोत वातावरण में आज गंगा महारानी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगण शामिल हुए और पूरे शहर में धार्मिक जयकारों की गूंज सुनाई दी। ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और सजावट से सुसज्जित रथ पर विराजमान गंगा महारानी की प्रतिमा ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।रास्तेभर फूलों की वर्षा की गई तथा जगह-जगह स्वागत द्वार सजाकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस-प्रशासन एवं सिविल डिफेंस के वालंटियर्स मुस्तैद रहे और पूरा आयोजन सकुशल संपन्न हुआ। गंगा महारानी की आरती व भजन-कीर्तन के साथ श्रद्धालुओं ने माँ गंगा से सुख-समृद्धि व कल्याण की कामना की।तथा श्री गंगा महारानी की शोभायात्रा शहर में घूमकर विहारी पुर स्थित श्री गंगा महारानी मंदिर पर विश्राम लिया। तथा शोभायात्रा में अतुल सैनी, शैलेन्द्र सैनी, संजय रस्तोगी, अंकित, दीपक आदि का विशेष योगदान रहा है।