पर्यावरणीय समस्याओं से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है पौधे : डॉ. वीरेन्द्र पाल

आईटीटीआर में पौधारोपण व पौधा वितरण कार्यक्रम।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 20 अगस्त : शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आईआईआईटीआर के प्रांगण में इको क्लब के तहत् ग्रो मोर ब्रेथ क्लीन पौधारोपण व पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल द्वारा अमरूद का पौधा रोपित किया गया। डॉ. वीरेन्द्र पाल ने बताया कि पौधा वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य पेड़ों के महत्व और उनके पर्यावरण संरक्षण के योगदान के प्रति जागरूक करना होता है। इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में यह संदेश फैलाते हैं कि पेड़ केवल छाया या फल देने तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि वे जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और अन्य पर्यावरणीय समस्याओं से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के विद्यार्थियों को अमरूद, नीम, गुडहल, कालंदर, नीम्बू, मोरिंगा और गुलमोहर के पौधे वितरित किए।
संस्थान की प्राचार्या प्रो. अनिता दुआ ने पौधों की महत्ता के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों से आह्वान कि कि हम एक जिम्मेदार नागरिक बने और पर्यावरण को बचाने के लिए संकल्पबद्ध रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम की इंचार्ज डॉ. रीटा सैनी, डॉ. दिग्विजय सिंह व विद्यार्थी प्रतिनिधि आशुतोष व सृष्टि उपस्थित रहे। साथ ही साथ आईटीटीआर के शिक्षक डॉ. अंग्रेज सिंह, डॉ. ममता चावला, डॉ. रोहिणी, द्विविज गुगनानी, रीना यादव, पूजा सैनी, डॉ. मनप्रीत कौर व गैर शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।