Uncategorized

रोहगिया बांग्लादेशियों के ऊपर एटीएस की नजर

आजमगढ़।एटीएस उत्तर प्रदेश को विगत कुछ माह से सूचना प्राप्त हो रही थी कि उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़, गोरखपुर, सहारनपुर, मऊ, औरैया तथा पश्चिम बंगाल के जनपद मुर्शीदाबाद, कोलकाता व बिहार के जनपद लखीसराय, कटिहार व दिल्‍ली एनसीआर इत्यादि क्षेत्रों में कुछ जन सेवा केन्द्र का संचालन करने वाले, जो आधार कार्ड बनाने के लिये रजिस्टर्ड हैं, के द्वारा अवैध तरीके से बांग्लादेशी व रोंहिग्याओं तथा अन्य अपात्र लोगों के वीपीएन का प्रयोग कर या सिस्टम को रिमोट पर लेकर फर्जी आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं तथा आधार कार्ड में फर्जी तरीके से गलत संशोधन किया जा रहा हैं । इस गिरोह द्वारा बनाये गये या संशोधित किये गये फर्जी आधार कार्डों के धारकों द्वारा कूटरचित भारतीय दस्तावेजों के आधार पर बने फर्जी आधार कार्ड द्वारा पासपोर्ट बनवाने वालों में अपात्र विदेशी व्यक्ति-अवैध घुसपैठिये, बांग्लादेशी, रोहिंग्या, नेपाली लोग सम्मिलित हैं । फर्जी एवं कूटरचित तरीके से भारतीय दस्तावेज एवं आधार कार्ड बनवाने वाले लोग इनको भारी रकम अदा कर
रहे हैं । फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग करके सरकारी योजनाओ में अनुचित लाभ भी लिया जा रहा है। उक्त सूचना को भौतिक एवं तकनीक माध्यम से उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा विकसित किए जाने के उपरांत यह पता चला
कि यह गिरोह आर्थिक लाभ के लिए दलालों के माध्यम से ऐसे लोगों से संपर्क करता है, जिनके पास कोई भी भारतीय दस्तावेज नहीं है अथवा जिनको जन्मतिथि आदि जैसे परिवर्तित न होने वाले रिकॉर्ड में परिवर्तन कराना होता है फिर ऐसे लोगों का इस गिरोह के सदस्यों द्वारा फर्जी दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शपथ पत्र आदि तैयार करवाकर इनके द्वारा अवैध रुप से आधार कार्ड बनाया जाता था अथवा परिवर्तित किया जाता है । उपरोक्त गिरोह के विरुद्ध दिनांक
49/08/2025 को मु0अ0एस0 09/25 धारा 452, 38(4), 39, 336, 337,340,6(2) थाना आंतकवाद निरोधक दस्ता
(एटीएस) लखनऊ पंजीकृत किया गया । मुकदमा पंजीकृत किए जाने के उपरांत लगातार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में दबिश डालकर अब तक कुल 06 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से फर्जी आधार कार्ड एवं अन्य भारतीय दस्तावेज बनाने में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त गणों से गहन पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड हेतु न्यायालय से अनुरोध किया जाएगा। जिससे इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगो के सम्बन्ध में पूछताछ कर और अधिक जानकारी की जा सके।
गिरफ्तार अभियुक्तगण–मोहम्मद नसीम पुत्र अब्दुल करीम निवासी मंदे आजमगढ़, मोहम्मद शाकिब पुत्र अबरार अहमद निवासी मंदे आजमगढ़, हिमांशु राय पुत्र हीरा राय निवासी ग्राम सरसेना पो. छपरा जनपद मऊ, सलमान अंसारी पुत्र महबूब हसन निवासी आरसी 936 इन्दिरा बिहार खौ खौरा कालोनी गाजियाबाद, गौरव कुमार गौतम पुत्र पन्नेलाल निवासी जुआ बिधुना जिला औरैया, राजीव तिवारी पुत्र अवधेश तिवारी निवासी 963 चौरी चौरा गोरखपुर, विशाल कुमार पुत्र भीमराज नि. ग्राम भदाव पोस्ट मालतारी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ और मृत्युंजय गुप्ता पुत्र श्री कृष्ण गुप्ता नि. ग्राम मदापुर समसपुर पोस्ट व थाना घोसी जनपद मऊ हैं। बरामदगी में फर्जी आधार कार्ड बनाने में प्रयोग किए जाने वाले भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस, फिंगर स्कैनर,
लैपटॉप, मोबाईल फोन्स, भारी मात्रा में बने हुए भारतीय दस्तावेज एवं आधार कार्ड हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel