Uncategorized

गुरुग्राम में उद्योग जगत की हस्तियों ने किया एसवीएसयू के साथ मंथन

कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार का एलान, इंडस्ट्री को समर्पित होंगे एसवीएसयू के सभी कोर्स।
उद्योग जगत की वास्तविक चुनौतियों पर होगी पीएचडी की रिसर्च।
गुरुग्राम ट्रांजिट कैंपस में इंडस्ट्री–अकादमिक कनेक्ट: स्किल स्फेयर राउंड टेबल मीट में जाने-माने उद्योग प्रतिनिधियों ने की भागीदारी।

गुरुग्राम, प्रमोद कौशिक 21 अगस्त : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के गुरुग्राम ट्रांजिट कैंपस के सभी प्रोग्राम इंडस्ट्री को समर्पित होंगे। इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से पाठ्यक्रम डिजाइन कर उनके अनुसार ही ट्रेनिंग और इंटर्नशिप होगी। वे गुरुग्राम ट्रांजिट कैंपस में इंडस्ट्री–अकादमिक कनेक्ट: स्किल स्फेयर राउंड टेबल मीट में बोल रहे थे। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय इंडस्ट्री को समर्पित है और इंडस्ट्री से समन्वित है। उन्होंने कहा कि हमें इंडस्ट्री की अपेक्षाओं को पूरा करना है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय डिपॉर्टमेंट ऑफ़ 5.ओ पर काम कर रहा है। उद्योग को जॉब रेडी मानवीय संसाधन प्रदान करना हमारी प्रतिबद्धता है। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने इंडस्ट्री की वास्तविक चुनौतियों पर पीएचडी करवाए जाने पर भी उद्योग जगत की हस्तियों से विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर देश के विभिन्न उद्योग क्षेत्रों से कई प्रतिष्ठित उद्योगपतियों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जेबीएम ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. बी. बी. गुप्ता ने अर्न व्हाइल लर्न, आरपीएल और सॉफ्ट स्किल पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। हीरो मोटोकॉर्प से डीजीएम (प्रशिक्षण) सुधांशु पाद्यी ने अकादमिक का इंडस्ट्री से और गहरा जुड़ाव करने का सुझाव दिया। ईस्ट वेस्ट ऑटो के निदेशक अरविंद कौल ने ड्राप आउट रोकने और विद्यार्थियों की स्किल को और बेहतर बनाने का सुझाव दिया। ग्लोबस एट इंक. के संस्थापक आलोक सिन्हा ने मल्टी स्किल पर विचार व्यक्त किए।
डिज़ायर कंसल्टेंसी से लक्ष्मण सिंह ने काउंसलिंग को महत्व देने की बात कही। कॉन्सेंट्रिक्स से नरेश मागो ने कम्युनिकेशन स्किल्स पर चर्चा की। एसकेएच मेटल्स से विनोद सिंह और सुरेश, सीनियर इंडिया से सिद्धार्थ यादव एवं दीक्षा, हाइवे रूप प्रिसीजन टेक्नोलॉजीज़ से मनोज त्यागी, श्नाइडर इलेक्ट्रिक से श्री सेहुल शाह, एवीपीएल से राजीव गुलाटी और एचएल मांडो सॉफ्टेक से पूरन चंद ने इंडस्ट्री और अकदामिक जगत को जोड़ने और कौशल आधारित प्रोग्राम को और बेहतर बनाने पर सुझाव दिए।
इससे पूर्व कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने सभी उद्योग प्रतिनिधियों का स्वागत किया और उन्हें कौशल विकास में सतत भागीदारी के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि उद्योग–अकादमिक सतत सहभागिता के कारण ही एसवीएसयू आज कौशल इकोसिस्टम में एक महत्वपूर्ण पहचान बना सका है। ट्रांजिट कैंपस की निदेशक प्रोफेसर सुजाता शाही ने उद्योग प्रतिनिधियों के सभी सुझावों को एसवीएसयू के विभिन्न प्रोग्राम में समन्वित करने की बात कही।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार, अधिष्ठाता प्रो. आरएस. राठौड़ , डीन सीआरई प्रो. आशीष श्रीवास्तव, डीन प्रो. ऋषिपाल, ग्रीन टेक्नालॉजी के चेयरपर्सन प्रोफेसर सुनील कुमार गर्ग, प्रोफेसर विक्रम सिंह, प्रोफेसर डी. वी. पाठक, प्रो. जॉय कुरियाकोजे, उप कुलसचिव चंचल भारद्वाज, उप निदेशक आमिष अमेया, डॉ. वैशाली महेश्वरी और डॉ. विकास भदौरिया भी उपस्थित थे।
गुरुग्राम स्थित ट्रांजिट कैंपस में आयोजित इंडस्ट्री मीट में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से चर्चा करते कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel